भावानगर। किन्नौर जिला के निगुलसरी के नजदीक दूमती में हुए लैंडस्लाइड ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने हादसे के शिकार हुए लोगों के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्हें इस मुश्किल घड़ी में हौसला दिया।
किन्नौर लैंडस्लाइड : मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार
विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी साथ ही कहा, “बहुत से लोगों की अभी भी मलबे में फंसे होने की खबर बहुत चिंताजनक है। इस मुश्किल घड़ी में हम इन लोगों के साथ खड़े हैं। जिस तरीक़े से हम विकास के नाम पर पर्यावरण से साथ छेड़ छाड़ कर रहें हैं, इस पर हम सबको पुनः चिंतन करने की ज़रूरत हैं, विधान सभा में जल्द हम इस विषय पर सरकार का ध्यान आकर्षण करेंगे।”
विक्रमादित्य सिंह के साथ नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक नंद लाल , मोहन लाल ब्रकटा और स्थानीय विधायक जगत नेगी भी उपस्थित रहे।