विभाग ने आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर शुरू की जांच
सोलन। जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में एक उद्योग के निरीक्षण के बदले रिश्वत लेने के आरोप में निरीक्षक को विजिलेंस ने हिरासत में लिया है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के शाखा कार्यालय सेक्टर-2 परवाणू में कार्यरत निरीक्षक/प्रबंधक राजिंद्र कुमार को विजिलेंस की टीम ने आज 4,500 रुपए के साथ पकड़ा है।
हिमाचल : फोरलेन पर बन रहे पुल की शटरिंग गिरने से यूपी के दो मजदूरों की मौत
सटोल केमिकल यूनिट 2 प्लाट नम्बर 42 सेक्टर-एक, परवाणू के उद्योग प्रबंधक केतन पटेल ने इस बारे में विजिलेंस विभाग को शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जैसे ही उद्योग का निरीक्षण करने के लिए राजिंद्र कुमार पहुंचा तो साथ ही विजिलेंस विभाग के भ्रष्टाचार एवं रोधी ब्यूरो सोलन के उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष शर्मा भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने रंगे हाथ निरीक्षक को धर दबोचा।
डीएसपी विजिलेंस सोलन संतोष शर्मा ने बताया कि आरोपी को 4,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि विभाग ने आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।