पंजाब के डॉक्टरों को दिया समर्थन, लगाएंगे काले बिल्ले
पालमपुर। पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान शिक्षक संघ चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर जिला कांगड़ा ने पहली जुलाई से पेन डाउन स्ट्राइक का फैसला लिया है। यह स्ट्राइक छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ मोर्चा खोले पंजाब के डॉक्टरों के समर्थन में होगी। संघ ने निर्णय लिया है कि सुबह 10 बजे से 12 बजे तक काले बिल्ले लगाकर विरोध जताया जाएगा।
पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश का अपना वेतन आयोग नहीं है। मुख्य रूप से पंजाब पैटर्न को अपनाया जाता है, जिसे निकट भविष्य में राज्य में भी लागू किया जाएगा। पंजाब वेतन आयोग में की अनुशंसाओं का राज्य में भारी प्रभाव पड़ेगा, जिससे हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों के आर्थिक नुकसान के साथ मनोबल टूटेगा। इसलिए संघ पंजाब सरकार के फैसले की निंदा करता है और पंजाब के डॉक्टरों के संयुक्त परिसंघ को 25 फीसदी एनपीए की बहाली और इसे मूल वेतन के साथ जोड़ने के लिए अपना पूरा समर्थन दिखाता है। बता दें कि पंजाब में छठे वेतन आयोग की सिफारिशों में गैर-प्रैक्टिस भत्ता घटाने और मूल वेतन से एनपीए को अलग करने के फैसला लिया गया है। इसी का पंजाब में विभिन्न डॉक्टर विरोध कर रहे हैं।