218 डेल्टा, 111 में यूके तो 36 में अन्य वेरिएंट मिला, एक डेल्टा प्लस को पॉजिटिव
शिमला। स्ट्रेन का पता लगाने के लिए हिमाचल से दिल्ली भेजे 1,113 सैंपल में से 376 सैंपल में विभिन्न स्ट्रेन पाए गए हैं। वहीं, 450 सैंपल में कोई भी स्ट्रेन नहीं पाया गया है। अभी 287 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव मामलों में स्ट्रेन की पुष्टि के लिए 1,113 सैंपल जांच को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र दिल्ली भेजे गए थे। 28 जून को 193 मामलों की रिपोर्ट सरकार के पास पहुंची थी। इसके बाद 633 सैंपल की रिपोर्ट पहुंची है।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल में डेल्टा प्लस वेरिएंट का मामला, महिला के सैंपल में पाया स्ट्रेन
अब तक आई 826 सैंपल की रिपोर्ट में 218 सैंपल में डेल्टा वेरिएंट, 111 में यूके वेरिएंट, 36 में अन्य वेरिएंट, 9 में कप्पा, एक में डेल्टा प्लस वेरिएंट और एक में ही दक्षिण अफ्रीका वेरिएंट पाया गया है। अब तक दिल्ली से जांच होकर आए सैंपल में से 450 में कोई वेरिएंट नहीं पाया गया है। 287 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। बता दें कि कांगड़ा जिला के पालमपुर सब डिवीजन के भवारना क्षेत्र की एक 19 साल की युवती में डेल्टा प्लस स्ट्रेन पाया गया है। युवती का सैंपल 21 मई को लिया गया था। अभी युवती कोरोना से रिकवर हो चुकी है। वहीं, युवती के संपर्क वालों के नमूने भी दिल्ली भेजे गए हैं।