रंगोली प्रतियोगिता में निरंजनी, कनिष्का, स्नेहा, खुशी, सेजल, वंशिका और रीतेश का जागृति सदन प्रथम स्थान पर रहा। कीर्ति सदन और ज्योति सदन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर आरएनटी स्कूल के मुख्य अध्यापक संजय कुमार ने अध्यापकों और छात्रों को संबोधित किया तथा दिवाली व अन्य पर्वों की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने छात्रों को दिवाली के त्योहार में पटाखों का कम से कम प्रयोग करने की सलाह दी ताकि वातावरण प्रदूषित न हो। उन्होंने कहा कि दिवाली का त्योहार हमें बुराई से लड़ने और अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है। इसके उन्होंने उन्होंने छात्रों के प्रयास को भी खूब सराहा।