कैबिनेट ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसले को दी हरी झंडी
शिमला। हिमाचल में भी अब टेट परिणाम की मान्यता उम्र भर के लिए कर दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले से प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी लाभान्वित होंगे। बता दें कि अभी तक टेट की मान्यता सात वर्ष है। सात साल की अवधि के बाद दोबारा परीक्षा देनी पड़ती थी।
हिमाचल : पुलिस उपनिरीक्षक, टीजीटी और जेबीटी के भरे जाएंगे पद, इस दिन इंटरव्यू
केंद्र और राज्य एनसीटीई नियमों से टेट की परीक्षा आयोजित करवाते हैं। केंद्र सरकार के लिए सीबीएसई आयोजित करते हैं और राज्य अपनी परीक्षा खुद करवाते हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा उम्र भर के लिए मान्य करने के लिए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने बीते दिनों राज्यों को लिखित निर्देश जारी किए थे। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने मंगलवार को इसे लागू करने का फैसला लिया है।