आईजीएमसी में कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर की निगरानी में हैं
शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सेहत को लेकर अपडेट आई है। वीरभद्र सिंह अभी आईजीएमसी में कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर की निगरानी में हैं। सांस की तकलीफ की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ़्ट किया गया है। यह जानकारी आईजीएमसी के एमएस डा जनक ने दी है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह लंबे अरसे से आईजीएमसी में भर्ती हैं। वह दो बार कोरोना पाजिटिव आ चुके हैं और दोनों बार कोरोना को मात दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें :-पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को पड़ा रेस्पिरेटरी अटैक, वेंटिलेटर पर शिफ्ट
पिछले कल उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटिलेटर में शिफ्ट करना पड़ा था। पिछले कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उनसे मिलने आईजीएमसी गए थे। उन्होंने वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य से उनका हालचाल जाना था।