रजोल के पास बंद एनएच अभी तक नहीं हो पाया बहाल
कांगड़ा। भारी बारिश के चलते बंद पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे अभी तक बहाल नहीं हो पाया है। रजोल के पास एनएच अभी बंद है। गगल से शाहपुर की तरफ जाने वाले बनोई-बंडी-चंबी होते हुए शाहपुर की तरफ जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- शाहपुर के बोह में अब तक पांच के शव बरामद, 5 अभी लापता
गौरतलब है कि सोमवार को भारी बारिश के चलते रजोल में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे बंद हो गया था। मार्ग को बहाल करने में एनएच अथॉरिटी जुटी हुई है पर अभी तक एनएच बहाल नहीं हुआ है। इसके चलते शाहपुर से कांगड़ा और कांगड़ा से शाहपुर जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। सोमवार को हुई भारी बारिश के चलते हिमाचल में करीब सौ सड़कें बंद हैं, जिन्हें बहाल करने का कार्य चला हुइ है।