तीन हुए हैं घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस
श्री नैना देवी। हिमाचल के बिलासपुर जिला के श्रीनैना देवी में सातवें नवरात्र पर यूपी के श्रद्धालुओं की बस पलटने से तीन श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पहले नगरोटा सूरियां से पपरोला तक दौड़ेगी ट्रेन, सफल हुआ ट्रायल
बता दें कि यूपी के अलीगढ़ के श्रद्धालु बस में सवार होकर मां नैनादेवी के दर्शनों को आ रहे थे। श्रीनैना देवी के पास कोहनी मोड पर बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गई। मां की कृपा रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। तीन श्रद्धालुओं को चोट लगी है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी नैना देवी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।