870 पद अभी तक न भरने को लेकर रोष
शिमला। बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने आज शिमला में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। पंचायत भवन शिमला से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली। शिक्षकों की मांग है कि 2 वर्ष पहले शारीरिक शिक्षकों के 870 पदों की भर्ती निकाली गई थी, जिसे अभी तक भरा नहीं गया है। बेरोजगार शिक्षकों का कहना है कि इस भर्ती प्रक्रिया को सरकार जल्द पूरा करें।
हिमाचल में चुनावों से पहले निजी स्कूलों की लूट के खिलाफ बनाया जाए क़ानून
बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ के सलाहकार डॉ. रमेश राजपूत ने कहा कि प्रदेश में लगभग 22 हजार से अधिक बेरोजगार शारीरिक शिक्षक हैं, जबकि पिछले कई वर्ष से डीपी अथवा पीईटी के पदों पर भर्ती नहीं की गई है। 2 साल पहले निकाली गई 870 पदों की भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया सरकार जल्द शुरू करे।
हर्ष महाजन ने पहले 2007 और अब 2022 में चौंकाया- जानने के लिए पढ़ें खबर
शिक्षकों का मानना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार को इस मामले में जल्दबाजी दिखानी चाहिए, क्योंकि प्रदेश में बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की संख्या काफी अधिक है। यदि यह सरकार 5 साल बाद भी इन भर्तियों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो यह 22 हजार शिक्षक अपने परिवारों सहित आने वाले विधानसभा चुनाव में नोटा का इस्तेमाल करेंगे।