Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Chamba State News

चंबा में पीएम दौरे के चलते ड्यूटी में तैनात ऊना के पुलिस कर्मी की गई जान

हृदय गति रुकने से ली अंतिम सांस

चंबा/ऊना। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चंबा में वीवीआईपी (VVIP) ड्यूटी में तैनात हिमाचल पुलिस के एचएचसी  (मानक मुख्य आरक्षी) सुरजीत सिंह का   हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। एचएचसी  (HHC) सुरजीत सिंह अभी जिला ऊना के गगरेट पुलिस थाना में तैनात थे।

जिला पुलिस ऊना ने  मानक मुख्य आरक्षी सुरजीत सिंह की असामयिक मृत्यु पर शोक प्रकट किया है। कहा है कि जिला पुलिस ऊना का पूरा परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक-SUV के लिए Jio bp लगाएगा फास्ट चार्जिंग स्टेशन 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 अक्टूबर को चंबा दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री 180 मेगावाट की बजोली जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह 48 मेगावाट की चांजू-3 जल विद्युत परियोजना और 30.5 मेगावाट की दयोथल चांजू जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे तथा पीएमजीएसवाई-3 का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री चंबा के प्रसिद्ध चौगान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

जनसभा स्थ्ल पर बैग, हैंडबैग, कीमती सामान, पानी की बोतलें, बीडी सिगरेट,  लाइटर, माचिस, खाने के पैकेट और अन्य आपत्तिजनक सामग्री को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी। बैग, हैंडबैग, कीमती सामान, पानी की बोतलें, बीडी सिगरेट,  लाइटर, माचिस, खाने के पैकेट और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जनसभा स्थल के अंदर जाने से पहले ही निकलवा ली जाएगी।

मुख्यमंत्री चंबा आने से पहले उसी दिन 13 अक्टूबर को ऊना जाएंगे।  ऊना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्क ड्रग पार्क के शिलान्यास के साथ वंदे भारत ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे। बल्क ड्रग पार्क परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1 हजार 923 करोड़ रुपये है, जिसमें भारत सरकार की अनुदान राशि 1 हजार 118 करोड़ रुपये है, जबकि शेष 804.54 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार की ओर से वहन की जानी निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *