छात्रों के वास्तविक अनुरोध के चलते आयोग ने लिया फैसला
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के 87 छात्रों की टाइपिंग टेस्ट तिथियों में बदलाव किया है। इन छात्रों का टाइपिंग टेस्ट 8 अगस्त को होगा। आयोग ने छात्रों के निवेदन पर वास्तविक कारणों, मेडिकल ग्राउंड व अन्य परीक्षा की तिथियां क्लेश होने के चलते यह निर्णय लिया है।
अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
सभी अभ्यर्थियों को पुनर्निर्धारित तिथि पर टाइपिंग टेस्ट में शामिल होने के लिए कहा है। इसके आगे किसी भी प्रकार के अनुरोध पर आयोग विचार नहीं करेगा। यह जानकारी हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।