कूलर में पानी डालते करंट की चपेट में आने से गई जान
सोलन। गर्मी के निजात पाने के लिए हम कूलर और एससी का इस्तेमाल करते हैं। पर कई बार अगर सावधानी न बरती जाए तो यह जानलेवा भी बन सकता है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सोलन जिला के नालागढ़ क्षेत्र से सामने आया है। यहां पर कूलर से करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल में बड़ा हादसा : पहाड़ी दरकने से 9 पर्यटकों की गई जान- तीन घायल
गौरतलब है कि रात के समय गर्मी से निजात पाने के लिए एक युवक गौतम (28) निवासी यूपी कूलर में पानी भर रहा था। पानी बरते वक्त उसे बिजली का करंट लग गया। उसके चिलाने की आवाज सुनकर पास के कमरे में रहने वाला महिंद्र (25) निवासी राजस्थान उसे बचाने के लिए दौड़ा चला आया। पर सावधानी न बरतने के चलते वह भी करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने के बाद दोनों बेहोश हो गए।
लोगों को जब हादसे का पता चला तो वे मौके पर पहुंचकर युवकों को नालागढ़ अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि गौतम निजी कंपनी में कार्यरत था और महिंद्र दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।