Categories
Top News Crime

हिमाचल में बड़ा हादसा: खाई में गिरे ट्रैकिंग पर निकले दो युवक, गई जान

मंडी जिला में सामने आया मामला, एक युवक था वार्ड पंच

मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में ट्रैकिंग पर निकले दो युवकों की खाई में गिरने से मौत हो गई है। युवकों की पहचान पवन ठाकुर और प्रवीण ठाकुर के रूप में हुई है। प्रवीण ठाकुर वार्ड मेंबर था। यह हादसा पराशर से पांच किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। दोनों युवक मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र की पंचायत मैहनी के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि चार युवाओं का दल ट्रेकिंग पर निकला था। युवकों ने रात को ठहरने को पराशर से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर टेंट लगाया था। वे टेंट में रुके थे। रात को दोनों युवक शौच के लिए जंगल में गए। इस दौरान अचानक एक युवक का पैर फिसल गया। जैसे ही पांव फिसला तो उसने दूसरे युवक को सहारे के लिए पकड़ लिया। दोनों ही गहरी खाई में जा गिरे और दोनों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *