कांगड़ा और सोलन जिला में सामने आए मामले, पुलिस जांच में जुटी
लंबागांव/सोलन। हिमाचल में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर तो दूसरे युवक ने पोस्ट डालकर आत्महत्या कर दी। यह मामले हिमाचल के कांगड़ा और सोलन जिले में सामने आए हैं। कांगड़ा जिला के उपमंडल जयसिंहपुर के लंबागांव में ऋषभ कुमार (19) पुत्र स्वर्गीय सुरिंदर कुमार गांव व डाकघर लंबागांव ने फेसबुक पर लाइव होकर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के पिता ने भी कुछ साल पहले आत्महत्या की थी। युवक ने ऐसा क्यों किया इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि युवक की मां बद्दी में नौकरी करती है। युवक भी अपनी मां के साथ ही बद्दी में ही रहता था। पर पिछले कुछ माह से युवक लंबागांव अपने घर पर ही था। घर में वह अकेला ही रहता था। जब युवक फेसबुक पर लाइव थो तो उसे उसकी मौसी के लड़के ने देख लिया और मैसेज करके उसे ऐसा न करने को कहा। पर युवक ने उसकी बात नहीं मानी और सुसाइड कर लिया। मौसी के लड़के ने कुटाहण में रहने वाली मौसी को फोन पर इस बारे सूचना दी। उन्होंने तुरंत इसके बारे में युवक के चाचा व ताया को जानकारी दी। चाचा व ताया तुरंत युवक के कमरे की और दौड़े। कमरा अंदर से बंद था और युवक पंख से फंदा लगा चुका था। उन्होंने कमरे के दरवाजे को खोला औरयुवक को फंदे से नीचे उतारा। पर तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें :- चंबा में सीआईएसएफ जवान ने लगाया फंदा, जाने क्या रही वजह
उधर, सोलन जिला के धर्मपुर क्षेत्र में युवक ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की पोस्ट डालकर सुसाइड कर लिया। युवक मुकुल वारिया (29) पुत्र रमेश वारिया डेकोरेशन का काम करता था। युवक ने भी घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की। युवक द्वारा फेसबुक पर डाली पोस्ट में लिखा कि उसने सोलन में तैनात पुलिसकर्मी के पैसे देने थे। पुलिस कर्मी ने उसे सोलन में एक निजी होटल में डेकोरेशन का काम दिया था। पर अचानक से ऑर्डर कैंसिल कर दिया, वो 35,000 वापस मांग रहा है। पैसों की तंगी के कारण वह आत्महत्या कर रहा है। युवक ने पोस्ट में अपने माता पिता को माफी भी मांगी।