पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की शुरू की जांच
बिलासपुर। हिमाचल में हादसों का दौर जारी है। अब बिलासपुर जिले में यूपी के दो मजदूरों की मौत हुई है। यह बिलासपुर जिले में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत मंडी-भराड़ी-ऋषिकेश को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का मामला है। बताया जा रहा है कि फोरलेन पर इस पुल का निर्माण कार्य चला हुआ था। निर्माणाधीन पुल पर शटरिंग की जा रही थी।
किन्नौर लैंडस्लाइड : मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार
शटरिंग के अचानक गिरने से दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद दोनों मजदूरों को उपचार के लिए चांदपुर निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर रूप से जख्मी होने के चलते मजदूरों की मौत हो गई थी। दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हादसों के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शवों को कब्जे में ले लिया गया है।