दो लोगों को आई मामूली चोट, क्रेन से हटाईं
सोलन। हिमाचल के नेशनल हाईवे-5 पर सोलन से कुमारहट्टी बाईपास पर बनी टनल के पास सेब से लोड दो गाड़ियां पलट गईं। इसमें दो लोगों को मामूली चोट आई है। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। बता दें कि दोनों गाड़ियां रोहड़ू और चौपाल से परवाणू व चंडीगढ़ की मंडी को सेब लेकर जा रही थीं।
हिमाचल में स्कूल बंद, RTPCR रिपोर्ट अनिवार्यता और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर आदेश जारी-पढ़ें
आज सुबह जैसे ही टनल के पास पहुंची तो एक ट्रक को पास देते समय तीखा मोड़ होने के कारण पहली गाड़ी अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। उसके पीछे चल रही दूसरी गाड़ी चालक से भी गाड़ी नियंत्रित नहीं हो पाई और वह भी पलट गई। इसके कारण कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया। गाड़ियों के पलटने के बाद एनएचएआई की क्रेन मौके पर आई और दोनों गाड़ियों को साइड करके यातायात को बहाल किया।