मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर जिला की पांवटा साहिब पुलिस ने 13.47 ग्राम स्मैक सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
किन्नौर में बड़ा हादसा : निगुलसरी में भूस्खलन, वाहन दबने की आशंका
बता दें कि गोविंदघाट बैरियर पर पांवटा पुलिस गत रात्रि को वाहनों की चैंकिंग कर रही थी। इस दौरान स्कूटी सवार मौके पर पहुंचा, जिसे जांच के लिए रोका गया। स्कूटी पर चालक समेत दो लोग सवार थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने 13.47 ग्राम स्मैक बरामद की।
हिमाचल : ट्रक को पास देते बीच सड़क पलटीं सेब से लदी दो गाड़ियां
आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी सैनवाला मुबारकपुर व सलमान पुत्र गफूर निवासी करतारपुर माजरा को तुरंत हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने की है।