नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में देहरादून-चंडीगढ़ एनएच-07 पर दो अलग-अलग सड़क हादसे पेश आए जिनमें दो युवकों की मौत हो गई वहीं चार घायल हुए हैं। पहला हादसा नाहन के आमवाला में पेश आया। यहां पर एक अज्ञात वाहन ने कालाअंब की तरफ ड्यूटी पर जा रहे युवक को टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सोनिया गांधी बेटी प्रियंका के साथ शिमला से लौटीं दिल्ली
मृतक की पहचान राहुल पुत्र काका सिंह निवासी मोहल्ला गोविंदगढ़ नाहन के रूप में हुई है। हादसे को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। एक राहगीर ने हादसे की सूचना कालाअंब पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
दूसरा हादसा देर रात करीब 11:00 बजे पेश आया। चंडीगढ़ से ब्रेड सप्लाई लेकर पांवटा साहिब की ओर जा रहे एक ट्रक (पीबी 10 ईएस 2859) ने नाहन नवोदय स्कूल के समीप एक पिकअप (एचपी 63- 4173) को टक्कर मार दी औऱ फिर उस पर पलट गया। मौके पर ही पिकअप चालक की मौत हो गई, जबकि कंटेनर चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
ट्रक को रविंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी हरिओम कला डाकघर समराला पोस्ट ऑफिस समराला जिला लुधियाना पंजाब चला रहा था, जबकि उसके साथ कंडक्टर अमरजीत सिंह था। ये दोनों घायल हुए हैं। वहीं, पिकअप चालक की पहचान 24 वर्षीय चालक सुमित उर्फ अंशुल राजटा पुत्र शेर सिंह गांव रियोग पोस्ट ऑफिस बलावग तहसील कुमारसैन जिला शिमला के रूप में हुई है जिसकी मौत हुई है।
Video Story : भाजपा ने युवाओं से जो कहा, क्या हो पाया पूरा …
पिकअप में 16 वर्षीय वंश मेहता तथा 21 वर्षीय सौरभ राजटा भी थे, जो कि घायल हुए हैं। सुमित, वंश व सौरभ पिकअप में देहरादून से बेच कर वापस अपने घर कुमारसेन की ओर जा रहे थे कि नवोदय स्कूल के पास ये हादसे हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन बुलाई। उसके बाद कंटेनर को हटाकर पिकअप सवार लोगों को निकालने की कोशिश की।
कड़ी मशक्कत के बाद वंश मेहता व सौरव को जीवित निकाला गया। जिन्हें की नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जिनका वहां पर उपचार चल रहा है, जिनकी हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है। वही कंटेनर चालक रविंद्र सिंह व कंडक्टर अमरजीत सिंह गंभीर घायल है। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।
कांगड़ा जिला में 13,28,516 मतदाता-34,926 नए वोटर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार जीता एशिया कप, रेणुका सिंह ने झटके 3 विकेट
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता