दो पद वापस होने के चलते 1,867 रह गई संख्या
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर के माध्यम से शुरू की गई जूनियर ऑफिस आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 817 के दो पद कम हो गए हैं। अब 1,867 पदों पर ही भर्ती होगी। गौरतलब है कि पहले 1869 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। पर मार्च माह में हिमाचल औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड ने एक पद प्रशासनिक कारणों के चलते वापस ले लिया था। अब मत्स्य विभाग ने प्रशासनिक कारणों के चलते एक पद वापस ले लिया है। ऐसे में दो पद कम हो गए हैं।
हिमाचल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जुड़ जाएं ewn24 के फेसबुक पेज से ….
इसके अलावा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी एट डब्ल्यू 3 लेवल पोस्ट कोड 843 के 16 और सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड 844 के 10 अभ्यर्थियों ने जरूरी दस्तावेज जमा नहीं करवाएं हैं। इसके चलते उनकी उम्मीदवारी खतरे में आ गई है। इन 26 अभ्यर्थियों को हिमाचल के किसी स्कूल/संस्थान से 10वीं व 12वीं पास प्रमाण पत्र या फिर हिमाचली बोनाफाइड जमा करवाना होगा। आयोग (HPSSC) ने अभ्यर्थियों को तीन दिन का समय दिया है। निर्धारित अवधि में अभ्यर्थी उक्त दस्तावेज आयोग की ईमेल पर भेज सकते हैं। अगर कोई अभ्यर्थी दस्तावेज जमा नहीं करवाता है तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।