Categories
Top News Kangra State News

देहराः आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी करनी है तो पढ़ें यह खबर

डोहग प्लोटी और हरिपुर पंचायत में भरे जाएंगे पद
देहरा। बाल विकास परियोजना देहरा के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के दो पद भरे जाएंगे। ग्राम पंचायत डोहग प्लोटी के प्लोटी केंद्र में एक तथा ग्राम पंचायत हरिपुर के केंद्र लोअर हरिपुर में आंगनबाड़ी सहायिका का एक पद भरा जाएगा। इन पदों के लिए 19 जुलाई को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय देहरा में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं और यह आवेदन 17 जुलाई सायं 5 बजे के बाद जमा नहीं किए जाएंगे।
केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगी और उनकी आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी हो। आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन कर्ता का नाम 1 जनवरी 2021 को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे में शामिल होना चाहिए। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए संबंधित पर्यवेक्षक या बाल विकास परियोजना अधिकारी व कार्यालय दूरभाष 01970-234096 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *