Categories
Top News

कुल्लू प्रकरण में गिरी गाज, थप्पड़ और लात मारने वाले सस्पेंड, सूद को मुख्यालय किया अटैच

बुधवार को भुंतर एयरपोर्ट हुई थी झड़प
शिमला। कुल्लू जिला के भुंतर एयरपोर्ट पर बुधवार को हिमाचल के पुलिस अधिकारियों का आपस में भिड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में अब एसपी कुल्लू रहे गौरव सिंह और मुख्यमंत्री के पीएसओ रहे बलवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया है। गौरव सिंह को सेंट्रल रेंज मंडी से अटैच किया गया है। बृजेश सूद को एएसपी मुख्यमंत्री सिक्योरिटी के पद से रिलीव कर मुख्यालय अटैच कर दिया है।
वहीं, जांच अधिकारी ने गौरव सिंह, बृजेश सूद और बलवंत सिंह के बयान दर्ज किए। एसपी गौरव सिंह ने बयान में कहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की गाड़ियों के काफिले में तय प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए बृजेश सूद ने जबरदस्ती तीन अन्य वाहनों को शामिल कर दिया। प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद भी वह उनसे बहस करते रहे और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। इस पर उनका हाथ उठ गया।

बृजेश सूद ने बयान में कहा कि जब उनकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की सुरक्षा है तो उनके वाहन को मुख्यमंत्री के वाहन से अलग कैसे रखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *