सिरमौर जिला के शिलाई और पांवटा साहिब उपमंडल में सामने आए मामले
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में घराट में सोया एक बुजुर्ग जिंदा जल गया है, वहीं तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार व्यक्ति की जान चली गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। एक मामला में सिरमौर के जिला के गिरिपार क्षेत्र की कमरऊ पंचायत से आया है। यहां 92 वर्षीय नंदाराम पुत्र किड़वाराम की जिंदा जलने से मौत हुई है। बुजुर्ग का कमरऊ पंचायत के खजियार खड्ड में घराट से अनाज की पिसाई का काम करता था। मंगलवार देर रात बुजुर्ग घराट में चारपाई पर सो गया। गांव के लोगों ने सुबह देखा तो घराट के अंदर से धुंआ निकल रहा था। वे तुरंत अंदर गए। अंदर जाकर देखा तो बुजुर्ग चारपाई पर ही बुरी तरह झुलसा हुआ था और बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि बुजुर्ग ने मच्छरों को भगाने के लिए अंगीठी जलाई होगी और रात के वक्त अंगीठी से आग लग गई। आग चारपाई सहित कपड़ों तक फैलने से बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई होगी।
यह भी पढ़ें :- पंजाब के युवकों की गुंडागर्दी, लोकल के साथ मिलकर लोकल को ही पीटा
उधर, उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा में ट्रैक्टर की टक्कर से एक स्कूटी चालक की जान चली गई। मौत हो गई। हादसा जगतपुर के पास हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने गलत दिशा में जाकर स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार अर्जुन प्रसाद (48) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।