भावानगर। किन्नौर जिले में निगुलसरी में हुए लैंडस्लाइड के तीसरे दिन शुक्रवार सुबह रेस्क्यू शुरू किया गया। आज सुबह मलबे से दो और शव निकाले गए हैं। इसी के साथ हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है। 13 लोग अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। मौके पर आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, राज्य पुलिस और प्रशासन की सभी टीमें मौजूद हैं और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। जिला प्रशासन पूरी निगरानी कर रहा है। पत्थर गिरने के कारण बीच-बीच में रुकावट भी आ रही है।
किन्नौर लैंडस्लाइड : 16 लोग अभी भी लापता, जारी रहेगा सर्च आपरेशन
इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को किन्नौर जिला के निगुलसरी के नजदीक दूमती में हुए भीषण भूस्खलन के कारण मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्यां का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया था। उन्होंने मृतकों और लापता लोगों के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी।
किन्नौर लैंडस्लाइड : मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार
मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भावानगर पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम भी जाना। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और चिकित्सा अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये प्रदान करेगी। इसके अलावा, परिवहन विभाग इस हादसे में जान गंवाने वाले बस यात्रियों को एक-एक लाख रुपये देगा। राज्य सरकार घायलों को निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान कर रही है।