शिमला। हिमाचल के शिमला जिले में हुए सड़क हादसे में दो की मौत हुई है और दो घायल हैं। हादसा आज सुबह हुआ है। हादसा गिरी खड्ड बलेवाग सैंज ठियोग शिमला में हुआ है। हादसे में दलवीर पुत्र बलदेव निवासी कुमदा देवात चौपाल शिमला, मनमोहन राठौर पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी कुमरा देवात चौपाल की मृत्यु हुई है।
हिमाचल में आज कोरोना के 256 केस, 4 की मृत्यु-1,610 एक्टिव मामले
रोहित पुत्र कानसिंह निवासी जनोग नेरवा और अंकित राठौर पुत्र नरेंद्र राठौर निवासी गड़ा नेरवा घायल हुए हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार फौरी राहत प्रदान की है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।