प्रदेश में आज 119 लोग हुए ठीक, 935 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में तीन दिन बाद आज कोरोना डेथ हुई है। आज दो महिलाओं ने दम तोड़ा है। कांगड़ा जिला में 65 और मंडी जिला में 62 साल की महिला की जान गई है। हिमाचल में आज कोरोना के 115 केस हैं। मंडी में 37, चंबा में 17, कांगड़ा में 16, शिमला में 13, हमीरपुर में 11, बिलासपुर में 8, कुल्लू में 6, ऊना में 4, सिरमौर में 2 व सोलन में एक केस आया है। 119 कोरोना संक्रमित ठीक होने में सफल रहे हैं। चंबा में 32, मंडी में 31, कांगड़ा में 23, शिमला में 13, ऊना व हमीरपुर में 6-6, कुल्लू और बिलासपुर में 3-3 और सोलन के 2 रिकवर हुए हैं।
कुल आंकड़ा 2,04,800 पहुंच गया है और 935 एक्टिव मामले हैं। अब तक 2,00,352 लोग रिकवर हुए हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 3,493 है। पहुंच गई है। चंबा में 257, शिमला में 156, मंडी में 148, कांगड़ा में 128, बिलासपुर में 63, कुल्लू में 51, हमीरपुर में 49, सोलन में 32, ऊना में 26, किन्नौर में 13, लाहौल स्पीति में 7 और सिरमौर में 5 एक्टिव केस हैं। कांगड़ा के 1,037, शिमला के 601, मंडी के 399, सोलन के 314, हमीरपुर के 256, ऊना के 243, सिरमौर के 210, कुल्लू के 154, चंबा के 146, बिलासपुर के 78, किन्नौर के 38 और लाहौल स्पीति के 17 लोगों की अब मृत्यु हुई है। आज कोरोना के 14,785 सैंपल जांच को लिए गए हैं और 14,584 नेगेटिव रहे हैं।