घायलों को बलद्वाड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज नेरचौक किया रेफर
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आय़ा है। घुमारवीं-सरकाघाट सुपर हाईवे पर प्लासी पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई है जबकि परिवार के चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ट्रक चालक हादसे के बाद से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 60 वर्षीय प्रेम सिंह निवासी खुड़ला के रूप में हुई है। जबकि कार में सवार प्रेम सिंह का 20 वर्षीय बेटा अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं 25 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र तिलक राज को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें :- शिमला के चौपाल में दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
26 वर्षीय सुषमा देवी पत्नी खेमराज और उसका 5 वर्षीय बेटा प्रियंसु और 4 वर्षीय बेटी रूजल भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को बलद्वाड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज नेरचौक रैफर कर दिया गया है। जब दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हुई तो आसपास के लोग घटनास्थल पर इक्कठा हो गए और उन्होंने घायलों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला। निज़ी वाहन में डालकर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा ले गए जहां डाक्टर ने प्रेम सिंह की मृत घोषित कर दिया और अन्य चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज नेरचौक को रेफर कर दिया। डीएसपी सरकाघाट चद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।