धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला की सड़कों पर आज इलेक्ट्रिक बस दौड़ रही है। जी हां, आखिरकार इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल शुरू हो गया है। धर्मशाला बस अड्डे से इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल किया गया है। ये बस सबसे पहले धर्मशाला से सतोवरी रूट पर निकली है। बस को खन्यारा और कनेड होकर वाया कांगड़ा रूट पर चलाया जा रहा है।
शिमला : मिक्सचर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, तीन युवक घायल
एचआरटीसी आरएम धर्मशाला राजन जम्वाल ने बताया कि आज सुबह इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल शुरू हो गया है। ये ट्रायल शाम तक चलेगा। इसके बाद बस के रूट को निर्धारित किया जाएगा साथ ही इसका किराया आदि भी निर्धारित कर दिया जाएगा।
शिमला : यात्रियों से भरी HRTC बस अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई, खाई में लुढ़कने से बची
बता दें कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 15 इलेक्ट्रिक बसें चलनी हैं। सभी बसें शिमला पहुंच चुकी हैं। सभी बसें चलने से पहले धर्मशाला में आज ट्रायल हो रहा है। ट्रायल के लिए एक बस धर्मशाला लाई गई है। ट्रायल के लिए एक कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी में एचआरटीसी डीएम धर्मशाला राजकुमार जरयाल सहित दो आरएम शामिल हैं।