तलाई के समीप भारी बारिश से गिर रहे पत्थर
चंबा। हिमाचल के चंबा-जोत मार्ग पर सफर जोखिम भरा हो गया है। चंबा-जोत रोड पर तलाई के समीप भारी बारिश के कारण ऊपर की तरफ से पत्थर सड़क पर आ रहे हैं, जो किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
ये भी पढ़ें – Breaking : हिमाचल में राजस्थान के ट्रैकर सहित तीन लापता, 27 को निकले थे होटल से
थाना प्रभारी ने कहा कि चंबा-जोत रोड पर अपनी यात्रा को टाल दें यदि आपको कांगड़ा की तरफ जाना है तो कृपया बनीखेत होकर जाएं।