Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Bilaspur State News

बिलासपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के चलते ट्रैफिक प्लान जारी- जानिए

पीएम मोदी कल लुहणू मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित

बिलासपुर। हिमाचल के जिला बिलासपुर में कल यानी 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी। पीएम मोदी लुहणू मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

हिमाचल में भरे जाएंगे जेओए आईटी के और 121 पद, कुल संख्या हुई 319

इस जनसभा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिलासपुर में एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन और मेडिकल डिवाइसिस पार्क नालागढ़ तथा पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के चलते यातायात में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए बिलासपुर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है।

शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, 10 को सोलन में करेंगी चुनावी शंखनाद

पुलिस ने रैली में आने वाले सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने मोबाइल नंबर कागज पर लिखकर गाड़ी के फ्रंट शीशे पर प्रदर्शित करें, ऐसे प्रदर्शित हों कि बाहर से अच्छी तरह पढ़े जा सकें। बड़े वाहन जिस जगह से आ रहे हैं उस जगह/जिला का बोर्ड फ्रंट शीशे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हो।

कुल्लू दशहरा की ऐतिहासिक रथ यात्रा में शामिल होंगे पीएम मोदी

मंडी से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन घाघस चौक से वाया कंदरौर भगेड़, औहर, ऋषिकेश, मंडी, भराड़ी पुल, ओपन एयर जेल जबली होते हुए चंडीगढ़ की तरफ जाएंगे। एंबुलेंस औऱ ड्यूटी वाहन व रैली के लिए आने वाले वाहनों के लिए घाघस से सुंगल बामटा होते हुए रैली स्थल के लिए अनुमित होगी। चंडीगढ़ से मंडी, कुल्लू जाने वाले वाहन ओपर एयर जेल जबली से वाया भराडी पुल, ऋषिकेश, औहर, भगेड़, कंदरौर से घाघस होते हुए मंडी की तरफ जाएंगे। एंबुलेंस, ड्यूटी वाहनों और रैली स्थ्ल के लिए आने वाले वाहनों के लिए जबली से लखनपुर पुलिस लाइन से होते हुए रैली स्थल के लिए अनुमित रहेगी। रैली के दिन तीनों सीमेंट फैक्टरी के ट्रकों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

हिमाचल मौसम अपडेट: ये दो दिन भारी बारिश की संभावना-येलो अलर्ट जारी

चौक मंडी की तरफ से आने वाले भारी वाहनों के लिए

मंडी की तरफ से आने वाले भारी वाहनों (बसों) को एचआरटीसी वर्कशॉप निकाल सेक्टर वर्कशॉप के अंदर रैली में आने वाले लोगों को उतारने की व्यवस्था होगी। लोगों को उतारने के बाद बसें एचआरटीसी वर्कशॉप के पास मैदान में पार्क की जाएंगी। मैदान भरने के बाद साथ लगते उद्यान विभाग के पार्किंग क्षेत्र में बसें पार्क होंगी। एचआरटीसी पार्किंग और उद्यान विभाग की पार्किंग भर जाने के बाद मंडी, कुल्लू, घाघस की तरफ से आने वाली बसें एचआरटीसी वर्कशॉप में लोगों को उतार कर बामटा चौक से आगे सुंगल-घाघस रूट पर सड़क के एक तरफ पार्क की जाएंगी। रैसी स्थल लुहणू मैदान के लिए लोग एचआरटीसी वर्कशॉप और उद्यान विभाग की पार्किंग से उतर कर पुलिस स्टेशन के पिछली तरफ से फायर बिग्रेड कार्यलय के नीचे वाली सड़क से होते हुए मेला ग्राउंड लुहणू जाने वाले रास्ते से होते हुए रैली स्थल पर पहुंचेंगे। रैली समाप्त होने के बाद इसी रास्ते से वापस जहां बसें पार्क की होंगी वहां से अपने गंतव्य की ओर जाना होगा। एचआरटीसी वर्कशॉप से लुहणू ग्राउंड तक पैदल रास्ते की दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर है और लोग पैदल चलकर 10 से 12 मिनट में पहुंच जाएंगे।

 शिमला में करुणामूलक आश्रितों का क्रमिक अनशन खत्म, 432 दिन चला

छोटे वाहनों के लिए पार्किंग
मंडी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए कॉलेज ग्राउंड और आईटीआई ग्राउंड में पार्किग की व्यवस्था होगी। अगर उक्त स्थानों पर पार्किंग फुल हो जाती है तो छात्र स्कूल ग्राउंड में आधे मैदान में पार्किंग की व्यवस्था होगी। यहां भी पार्किंग फुल होने पर बामटा चौक से घागस की तरफ रोड के एक तरफ पार्क किया जाएगा। छोटे वाहनों को कॉलेज ग्राउंड पार्क करने के बाद रैली में वाले लोग कॉलेज चौक, गुरुद्वारा हवाधर होते हुए मुक्ति धाम या छात्र स्कूल से शॉर्ट कट रास्ता अपनाते हुए रैली स्थल पर पहुंचेंगे। पार्किंग स्थलों से रैली स्थल की दूरी करीब 1 किलोमीटर है। लोग पैदल 10 मिनट में पहुंचेंगे।

क्या कोई तोड़ पाएगा वीरभद्र सिंह का विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड?

हमीरपुर कांगड़ा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को लिए चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, सरकाघाट, घुमारवीं झंडुता की तरफ से रैली के लिए आने वाली बसों के यात्रियों को चांदपुर पुल के साथ लगते बध्यात में औद्योगिक क्षेत्र पहुंचने वाले रास्ते के पास उतारा जाएगा। बसों को बध्यात श्रीराम फाइनेंस यार्ड और चांदपुर चौक से आगे सड़क के एक तरफ कंदरौर चौक तक पार्क किया जाएगा। जो लोक बध्यात (चांदपुर पुल के पास) बसों से उतरेंगे वे औद्योगिक क्षेत्र से होते हुए मिल्क प्लांट, ऑडिटोरियम, गर्ल्स स्कूल, मेला ग्राउंड के रास्ते लुहणू मैदान पहुंचेंगे। रैली खत्म होने के बाद उसी रास्ते से वापस जाएंगे। बध्यात से रैली स्थल की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है। रैली स्थल तक पहुंचने में 15 मिनट लगेंगे।

 

छोटे वाहनों के लिए पार्किंग
चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, सरकाघाट, घुमारवीं झंडुता की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों के लिए मिल्क प्लांट, महिला पुलिस थाना, ऑडिटोरियम, गर्ल्स स्कूल, एसवीएम गर्ल्स स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था है। यहां से लोग पैदल पांच से सात मिनट में पहुंच जाएंगे।

 

शिमला, सोलन, सिरमौर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए शिमला, सोलन, सिरमौर, बद्दी और स्वारघाट की तरफ से आने वाली बसें नौणी चौक होते हुए बस स्टैंड में यात्रियों को उतारने के बाद पुलिस लाइन लखनपुर से जबली तक सड़क के एक तरफ पार्क की जाएंगी। बस स्टैंड से लोग पैदल बस स्टैंड चौक, सब्जी मंडी, मीट मार्केट, हवाधार, मुक्ति धाम होते हुए रैली स्थल तक पहुंचेंगे। रैली समाप्ति के बाद इसी रास्ते से लौटेंगे। बस स्टैंड से रैली स्थल तक पहुंचने में 10 से 12 मिनट लगेंगे।

 

शिमला, सोलन, सिरमौर, बद्दी और स्वारघाट की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों के लिए पार्किंग एमसी के बड़े और छोटे ग्राउंड, जीपीएस डियारा, डियारा में एमसी के बाहर सड़क पर, डीसी ऑफिस पार्किंग और बस स्टैंड बिलासपुर से वेटरनरी चौक सड़क किनारे होगी। यहां पार्किंग फुल होने पर वेटरनरी चौक से शहीद स्मारक व डीसी पार्किंग में वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। इन पार्किंग स्थलों से रैली स्थल तक 10 से 12 मिनट में पहुंचेंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *