Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR State News

5 से लेकर 12 अक्टूबर तक चलेगा कुल्लू दशहरा, ट्रैफिक प्लान जारी

कल होगा आगाज, पीएम मोदी भी करेंगे शिरकत

 कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू में ऐतिहासिक दशहरा कल से शुरू हो रहा है। दशहरा 5 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक चलेगा। इस बार यह आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल्लू दशहरा में शिरकत करेंगे। कुल्लू दशहरा के दौरान हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन ढालपुर मेला में आते हैं। कुल्लू पुलिस ने 5 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक का मेला क्षेत्र का ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है।

कुल्लू दशहरा में शिरकत करेंगे पीएम मोदी, कल दोपहर बाद ये सड़कें रहेंगी बंद
ये रहेगा प्लान

मेला क्षेत्र के बीचों बीच गुजरने वाला स्टेट हाईवे ट्रैफिक के लिए पूर्णतया बंद रहेगा। मेला क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, लेकिन छोटे वाहनों (LMV) के लिए खुला रहेगा। छोटे वाहनों की ढालपूर चौक से एसपी ऑफिस-कोर्ट रोड और डीसी ऑफिस, हॉस्पिटल होते हुए दोनों तरफ आवाजाही होगी। भुंतर होते हुए कुल्लू या आगे जाने वाले वाहनों को सलाह दी जाती है कि भुंतर से नदी के बाएं तट (Left Bank) के फोरलेन सड़क से जाएं व मेला क्षेत्र से गुजरने से बचें।

कुल्लू से भुंतर की तरफ जाने वाले बस यात्रियों के लिए ढालपूर में भुंतर की तरफ अस्थाई बस स्टैंड उपलब्ध रहेगा, यही से भुंतर की तऱफ जाने वाली यात्री बसें चलेंगी। कुल्लू के मुख्य बस स्टैंड तक यातायात हमेशा की तरह चलेगा, लेकिन बस स्टैंड से मेला क्षेत्र ढालपूर की तरफ भारी वाहन ले जाने की मनाही रहेगी।

HPBose ने चपरासी और चौकीदार के पदों का फाइनल रिजल्ट निकाला

लगघाटी से आने वाले सभी वाहनों को यह सलाह दी जाती है कि अपने वाहन भुट्ठी चौसे से करीब एक किमी पीछे, जो काफी खुली जगह है, वहां पर पार्क करके आएं, क्योंकि आगे उन्हें पार्किंग की समस्या आएगी व लंबे समय तक जाम में फंसने की भी संभावना है। मेला क्षेत्र के अंदर वाहनों की पार्किंग मिलना बहुत मुश्किल है।

अधिसूचित किए गए पार्किंग स्थल जैस मोनाल कैफे पार्किंग, टूरिज्म होटल सरवरी, आफिसर कॉलोनी, सरवरी बैक साइड, विपाशा मार्किट इत्यादि लगभग सभी पार्किंग स्थल कुल्लू शहर के वाहनों से भरे रहते हैं। यहां बाहर से आने वाले वाहनों के लिए ज्यादा क्षमता नहीं बचती है।

वाहन पार्किंग के लिए इन स्थानों का करें प्रयोग

भुंतर मौहल की तरफ से आने वाले वाहन पिरडी में अंगोरा पार्क व राफटिंग साइट मौहल व डीएवी स्कुल ग्राउंड में गाडियां पार्क करें। यह स्थान मेला क्षेत्र से करीब चार किमी दूर है। आगे की यात्रा बस से करनी होगी। दशहरे के दौरान इस रुट पर प्रति 10 मिनट पर बस सर्विस उपलब्ध रहेगी। मनाली की तरफ से आने वाले वाहनों को मुख्य़ बस स्टैंड के अंदर भी पार्किंग उपलब्ध है। अखाड़ा बाजार के टापू पुल के पास भी नगरपालिका द्वारा पार्किंग साइट बनाई जा रही है।

 

बिलासपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के चलते ट्रैफिक प्लान जारी- जानिए

दशहरा के दौरान निजी वाहनों से कुल्लू आने वाले सभी लोगों को यह सलाह दी जाती है कि भुंतर की तरफ से आने वाले वाहन नदी के बाएं तट की फोरलेन सड़क से आएं व कुल्लू में वाहनों को मुख्य बस स्टैंड को फोरलेन से जोड़ने वाले भूतनाथ पुल के आस-पास फोरलेन पर ही किनारे पर पार्क करें व भूतनाथ पुल से पैदल नदी पार करके शार्टकट से मेला ग्राउंड पहुंचे, जो केवल 5-7 मिनट का रास्ता है।

इसी प्रकार खराहल, नग्गर, मनाली की तरफ से आने वाले वाहन भी फोरलेन पर भूतनाथ पुल व बेली ब्रिज के आस-पास क्षेत्र में पार्क किए जाएं। इन दोनों पुलों के आस-पास ऑटो/थ्री व्हीलर भी मिलेंगे। फोरलेन पर इस क्षेत्र में करीब 300 वाहन निःशुल्क पार्क हो सकते हैं व इस स्थान से मेला क्षेत्र ढालपूर का पैदल रास्ता 5 से 10 मिनट का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *