बीच सड़क पर खड़ी कर दी गाड़ी, लगा जाम
मनाली। जिला कुल्लू के पर्यटक स्ठल मनाली में पंजाब से आए पर्य़टकों व स्थानीय युवक के बीच मामूली कहासुनी हुई तो पर्यटकों ने तलवारें निकाल लीं। पुलिस ने मनाली निवासी हरीश पुत्र देवा राम के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के दी शिकायत में हरीश ने कहा कि वह मनाली बस अड्डे से रांगड़ी की ओर जा रहा था। रास्ते में बीबीएमबी रेस्ट हाउस के पास एक कार ( पीबी11 CF-0123) उसको ओवरटेक करते हुए बीच सड़क पर खड़ी हो गई। इसकी वजह से जाम लग गया। जब हरीश ने उन्हें गाड़ी हटाने को कहा तो वे उससे उलझ पड़े और मारपीट पर उतर आए। इस घटना में उसे चोटें भी आई हैं। आरोपियों की पहचान रविंद्र निवासी सयाल, संगरूर, दलबीर निवासी रतनगढ़ , संगरूर , अमनदीप निवासी दर्मगढ़ संगरूर व जसराज निवासी खदयान संगरूर के रूप में हुई है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।