मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस, आरोपी गिरफ्तार
मंडी। हिमाचल की हसीन वादियों को निहारने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना जारी है। पर कुछ पर्यटक शांत राज्य हिमाचल की शांति को भंग कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के मंडी जिला में सामने आया है। यहां पर पंजाब के दो युवकों ने स्थानीय युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। हैरानी की बात है कि पंजाब के युवकों की इस दरिंदगी में स्थानीय दो युवकों ने भी उनका साथ दिया। ये दोनों युवक हमीरपुर जिला के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि पंजाब के दो युवक हमीरपुर के अपने दो साथियों के साथ मनाली घूमने के लिए गए थे। बीती रात को मनाली से वापस आ रहे थे। कमांद के पास स्थानीय युवक भास्कर शर्मा ने अपनी कार को सड़क किनारे खड़ा करके एक अन्य गाड़ी चालक से बात कर रहा था। इसी बीच पंजाब के दो युवक और हमीरपुर के दो युवक भी पंजाब नंबर की कार से वहां पहुंच गए। गाड़ी निकालने को लेकर वह भास्कर शर्मा से उलझ गए और मारपीट पर उतर आए। मारपीट करने के बाद युवक की कार की चाबी छीन भाग गए। युवक ने घायल अवस्था में स्थानीय लोगों को फोन कर मदद मांगी। लोगों ने कमांद पुलिस चौकी को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाका लगाकर युवकों को दबोच लिया। पुलिस युवक का मेडिकल करवाकर कार्रवाई अमल में ला रही है।