जड़ोल के हराबाग में हुआ है हादसा
डैहर। हिमाचल के मंडी जिला में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 पर जड़ोल के हराबाग में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर रोड रोलर व कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो कार सवार पर्यटक घायल हो गए हैं। दोनों पर्यटक हरियाणा के रहने वाले हैं और कुल्लू-मनाली घूमने के बाद लौट रहे थे।
कुल्लू दशहरा में हादसा : मेले में लगे झूले के टायर खुले, दो पर्यटकों सहित 3 घायल
बता दें कि रोड रोलर सड़क पर मुड रहा था। इसी बीत पीछे से आ रही कार रोड रोलर से टकरा हई। कार में दो पर्यटक सवार थे। हादसे में चंद्रकांत व कमला निवासी हरियाणा को चोटें आई हैं। घायलों को 108 आपात एंबुलेंस से सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर ले जाया गया। हादसे की सूचना सलापड़ पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर क्रैश : सेना के पायलट की गई जान