Categories
Top News SPORTS NEWS

टोक्यो ओलंपिक 2020 शुरू : मैरीकॉम और मनप्रीत ने किया भारतीय दल का नेतृत्व

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लाइव कार्यक्रम में खिलाड़ियों को किया चियर

खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक आज टोक्यो में शुरू हो गया। टोक्यो के जापान नेशनल स्टेडियम में Tokyo Olympics 2020 के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है। कोरोना महामारी के कारण इसका आयोजन एक साल देरी से हो रहा है। समारोह में अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और ओलंपिक परेड और मार्च पास्ट हुआ जहां सभी देशों के दल अपना झंडा लहराते हुए आगे बढ़े। टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल ने मार्च पास्ट किया जिसमें भारतीय दल के 25 सदस्य शामिल रहे। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम ने दल का नेतृत्व किया। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लाइव कार्यक्रम में खिलाड़ियों को चियर किया।

23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले इन खेलों में 206 देशों से करीब 11 हजार से अधिक एथलीट 33 खेलों की 339 स्पर्धाओं में पदक जीतने के लिए अपना दमखम लगाएंगे। कोरोना की वजह से टोक्यो में आपातकाल लागू है इसलिए उद्घाटन समारोह में कोई दर्शक मौजूद नहीं रहा। इस दौरान केवल 900 अधिकारी और पत्रकार वहां मौजूद रहे। इससे पहले ओलंपिक समुदाय की ओर से कोरोना महामारी से सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई गई जिसके कारण 130 साल पुराने इतिहास में आधुनिक ओलंपिक खेल को पहली बार स्थगित करना पड़ा था। कोरियामा नाम के एक कलाकार ने सालभर में पूरे दुनिया में वायरस के कारण हुई पीड़ा को दर्शाया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *