आज 187 मामले और 172 हुए ठीक-1,962 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 187 मामले आए हैं। वहीं, 172 लोग ठीक हुए हैं। शिमला में 61 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कोरोना के 2 लाख 07 हजार 887 कुल आंकड़ा है। अभी 1,962 एक्टिव केस हैं। अब तक 2 लाख 02 हजार 366 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,518 है।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल मौसम अपडेट : इन जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
किस जिला में कितने केस और कितने ठीक चंबा में 91, मंडी में 36, हमीरपुर में 23, कुल्लू में 16, कांगड़ा में 11, बिलासपुर में 6, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में एक-एक मामला है। मंडी के 70, चंबा के 24, का़गड़ा के 21, हमीरपुर के 15, शिमला के 12, बिलासपुर के 11, सोलन व ऊना के 6-6, किन्नौर व कुल्लू के तीन-तीन व सिरमौर का एक ठीक हुआ है। हिमाचल में आज कोरोना के 6608 सैंपल ही जांच को आए हैं। इसमें 6,376 नेगेटिव रहे हैं। अभी 70 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से 162 पाजिटिव केस हैं।