प्रंघाला नामक स्थान पर पेश आया हादसा
भरमौर। चंबा जिला के भरमौर उपमंडल में बुधवार सुबह एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यात्रियों से भरी ये बस हड़सर से इंदौरा जा रही थी कि प्रंघाला नामक स्थान पर रास्ता खराब होने के कारण अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बैरिकेड्स के साथ रुक गई। नीचे गहरी खाई थी, लेकिन बस में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।
करवा चौथ व्रत 2022 : ये रहेगा शुभ मुहूर्त, जानिए पूजा विधि और महत्व
जानकारी के अनुसार निजी बस सुबह हड़सर से इंदौरा के अपने दैनिक रूट पर निकली थी। प्रंघाला नामक स्थान पर रास्ता काफी खराह था जिस पर बस का टायर फिसल गया। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
बस के चालक सुखबीर सिंह व परिचालक ने कहा कि उक्त स्थान पर भारी कीचड़ होने के कारण बस का टायर फिसल गया और बस सड़क किनारे बैरिकेड्स में अटक गई। घटना के दौरान बस में स्कूल व कॉलेज के छात्र भी सवार थे, जो भरमौर जा रहे थे। सभी लोग सुरक्षित हैं।
हिमाचल कैबिनेट: पंचायती राज विभाग में तकनीकी सहायकों के भरे जाएंगे 164 पद
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता