दो लोग गंभीर रूप से घायल, एक पीजीआई रेफर
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में बीरता नाम के गांव में जमीनी विवाद के चलते एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक को टांडा से पीजीआई रेफर कर दिया है। मामले में पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने लगभग तीन घंटे तक बीरता में चक्का जाम किया। गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की एसपी विमुक्त रंजन ने मौके पर पहुंच कर मामले के शांत करवाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बताया जा रहा है कि बीरता में दो परिवारों की काफी समय से जमीनी विवाद चला हुआ है। पीड़ित परिवार का कहना है उन्होंने गुरुवार को पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद आज सुबह आरोपियों ने घर में घुसकर हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीएसपी कांगड़ा के साथ मौके का मुआयना किया। इस मामले में फिलहाल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।