हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा आज लाइनमैन की लिखित परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की गई। बता दें कि लाइनमैन (पोस्ट कोड 971) के 186 पदों को भरने के लिए करीब साढ़े 22 हजार युवाओं को कॉल लेटर जारी किए गए थे।
यह परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की गई। खराब मौसम के बावजूद काफी संख्या में युवा परीक्षा देने पहुंचे थे।
शाम के सत्र में सब स्टेशन अटेंडेंट (पोस्ट कोड 972) की लिखित परीक्षा भी प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों में दो से चार बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र में परीक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।