Categories
Top News KHAS KHABAR National News State News

कार में पिछली सीट पर बैठने वालों को भी लगानी होगी बेल्ट वरना कटेगा चालान

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है ऐलान

नई दिल्ली। कार में सफर करने वाले जरा ये खबर ध्यान से पढ़ लें। ट्रैफिक रूल्स अब और कड़े हो गए हैं। अब कार की पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। जिसने इस नियम का पालन नहीं किया उसे फाइन भरना पडे़गा।

मनाली में कुरुक्षेत्र की महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपी पकड़ा, जींद से किया गिरफ्तार

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक इंटरव्यू के दौरान इसका ऐलान किया है। गडकरी ने बताया कि जिस तरह कार में आगे बैठे पैसेंजर के सीट बेल्ट नहीं लगाने पर अलार्म बजता है ऐसा ही सिस्टम अब पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए भी होगा। इसके लिए कार कंपनियों को निर्देश दिए जाएंगे।

ये आदेश सभी तरह की गाड़ियों पर लागू होगा यानी गाड़ी छोटी हो या बड़ी हो, पिछली सीट पर बैठे यात्री के लिए सीट बेल्ट पहनना जरूरी होगा। पीछे की सीट पर भी बेल्ट लगाने के लिए क्लिप की व्यवस्था करनी होगी साथ ही अलार्म सिस्टम भी लगाना होगा, जो पीछे बैठे यात्री के सीट बेल्ट न लगाने पर बजता रहेगा।

हिमाचल में दौड़ी 30 नई एंबुलेंस, सीएम जयराम ने दिखाई हरी झंडी

कार में सवार सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट लगाना जरूरी है। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194(B)(2) कहती है कि अगर कार में 14 साल से कम उम्र का कोई बच्चा है, तो उसे भी सेफ्टी बेल्ट लगाना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर भी एक हजार रुपये का चालान वसूला जाएगा।

वहीं, छोटे बच्चों के लिए अलग से सीट आती है इसे कार में लगा सकते हैं। इस सीट में बेल्ट भी लगा होता है, जिससे बच्चा सुरक्षित रहता है। कानून 14 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को सीट बेल्ट लगाना जरूरी है, लेकिन जो 14 साल से कम उम्र के हैं, उनके लिए सेफ्टी रखनी जरूरी है।

HRTC : पठानकोट-त्रिफालघाट वाया कांगड़ा, हमीरपुर रूट : जानिए टाइमिंग और किराया

गडकरी ने कहा कि पहले से ही पिछली सीट पर सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है, लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा न करने वालों पर फाइन लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुर्माना लेना मकसद नहीं है, बल्कि जागरूकता फैलाना है।

उन्होंने कहा कि 2024 तक सड़क हादसों में 50 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य है। नियमों के अनुसार, भारत में फ्रंट पैसेंजर और ड्राइवर के लिए एयरबैग अनिवार्य हैं। सरकार ने प्रत्येक यात्री कार में 8 पैसेंजर्स के साथ 6 एयरबैग लगाना कंपनियों के लिए अनिवार्य कर दिया है।

वास्तु : जब हाथ से गिरने लगे ये चीजें … तो समझ लें घर में आने वाली है परेशानी

बता दें कि रविवार को टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि वह मर्सिडीज की पिछली सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। गडकरी के इस ऐलान को मिस्त्री के निधन से जोड़कर देखा जा रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *