Categories
Viral news

इस बच्ची की स्माइल दुनिया में सबसे प्यारी, देखकर आप भी हो जाएंगे फिदा

ईरान देश के इस्फहान शहर की रहने वाली है अनाहिता

स्माइल करता हुआ चेहरा हर किसे को पसंद होता है खासकर किसी बच्चे का हो तो ये औऱ भी खूबसूरत लगता है। ऐसी ही एक बच्ची की बात हम कर रहे हैं जिसकी स्माइल बहुत प्यारी है। पूरी दुनिया इस नन्ही परी की स्माइल पर फिदा है। इसकी स्माइल को दुनिया की सबसे खूबसूरत मुस्कान कहा गया है। इस प्यारी बच्ची का नाम है अनाहिता हशमजादेह। 10 जनवरी, 2016 को पैदा हुई अनाहिता ईरान देश के इस्फहान शहर की रहने वाली है। 2019 में लद्दाख के एमपी जामयांग त्सेरिंग ने ट्विटर पर अनाहिता हशमजादेह की एक वीडियो क्लिप पोस्ट की थी। इस वीडियो में अनाहिता अपनी प्यारी मुस्कान बिखेरती नजर आ रही थीं। जामयांग त्सेरिंग ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘यह सबसे प्यारी चीज है, जिसे मैंने आज इंटरनेट पर देखा’।

सोशल मीडिया पर अनाहिता का ये वीडियो वायरल हो गया और इस नन्ही सी बच्ची की खूबसूरत मुस्कान पर पूरी दुनिया फिदा हो गई। 2019 में जब ये वीडियो वायरल हुआ उस वक्त अनाहिता की उम्र 3 साल थी। उनकी क्यूट स्माइल की वजह से अनाहिता को दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान वाली बच्ची कहा गया है। अगर आप इंटरनेट पर ‘World Cutest Baby’ सर्च करेंगे तो अनाहिता का ही नाम नजर आएगा। फिलहाल अनाहित एक बेबी मॉडल हैं। इंस्टाग्राम पर उनके कई फोटो और वीडियो हैं जिन्हें प्रोफेशनल फोटोग्राफर क्लिक करते हैं। अनाहिता का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी मां हैंडल करती हैं और उस पर अनाहिता के प्यारे-प्यारे फोटो पोस्ट करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *