राजेन्द्रनाथ ज़ुत्शी ने की सराहना
ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अजय महाजन के द्वारा शुरू की गई “आइडिया 10 लाख का” मुहिम के साथ बॉलीवुड अभिनेता राजेन्द्रनाथ ज़ुत्शी भी जुड़ गए हैं। राजेन्द्रनाथ ज़ुत्शी ने अजय महाजन के अभियान की सराहना की। राज जुत्शी मशहूर फिल्मों जैसे कयामत से कयामत तक, माचिस, लगान, स्लमडॉग मिलियनेयर इत्यादि का हिस्सा रहे हैं।
उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह मुहिम रोजगार सृजन के अवसर उन क्षेत्रों में पैदा करने का उद्देश्य रखती है, जिसमें लोग चाहते हैं। अजय महाजन नूरपुर में एक फिल्म इंस्टीट्यूट के जरिए फिल्म लाइन में नए अवसर भी प्रदान करने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
अजय महाजन कि इस मुहिम के साथ जुड़ने वाले राज ज़ुत्शी चौथे जज हैं। उनसे पहले बड़े उद्योगपति जैसे लंदन से दिवाकर सिंह, सिंधी स्वीट्स के मालिक अभिषेक बजाज, उद्योगपति अमरजीत सिंह बेदी भी शामिल हो चुके हैं।
“आइडिया 10 लाख का”, मुहिम में नूरपुर के लोगों का और नूरपुर के युवाओं का बढ़ चढ़ के हिस्सेदारी नजर आ रही है। अपने वीडियो और लिखित बिजनेस आइडिया के जरिए नूरपुर के वासी एवं नूरपुर का युवा रोजगार सृजन में भागीदार बन रहा है।
अजय महाजन की इस नई मुहीम को खासकर युवा के बीच भरपूर सहयोग मिल रहा है। नूरपुर के युवा अपने बिजनेस आइडिया वीडियो के तौर पर एवं लिखित रूप से लगातार सांझा कर रहे हैं। “आइडिया 10 लाख का” के जरिए नूरपुर के वासी अपने बिजनेस आइडिया के लिंक को “www.nurpurkaajay.in” पर शेयर कर सकते हैं।