अढाई बजे के बाद आवाजाही पर लगेगी ब्रेक
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू दशहरा का आगाज कल होगा। इस बार यह आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल्लू दशहरा में शिरकत करेंगे। कुल्लू दशहरा के दौरान हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन ढालपुर मेला में आते हैं। प्रधानमंत्री के काफिले के चलने के दौरान सड़कों पर अन्य वाहनों को कुछ स्थानों पर रोका दिया जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री का काफिला सुरक्षित व निर्धारित समय पर कुल्लू रथ मैदान पहुंच सके।
बिलासपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के चलते ट्रैफिक प्लान जारी- जानिए
इसके लिए पुलिस द्वारा यातायात संबंधी विशेष इंतजाम किए गए हैं। 5 अक्टूबर को दशहरे के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुंतर एयरपोर्ट से ब्यास दरिया के बाएं तट (Left Bank) के फोरलेन सड़क से होते हुए ढालपुर पहुंचेंगे। इस दौरान कुछ सड़कों को दोपहर बाद अढाई बजे के बाद प्रधानमंत्री के काफिले के गुजरने के समय आम ट्रैफिक लिए बंद रखा जाएगा।
हिमाचल में भरे जाएंगे जेओए आईटी के और 121 पद, कुल संख्या हुई 319
ये सड़कें रहेंगी बंद
शाढ़ाबाई (भुंतर से लेकर शमशी तक), भुंतर के सैनिक चौक से लेकर भुंतर के हाथीथान चौक तक, हाथीथान चौक से लेकर शांगरीबाग कुल्लू तक की फोरलेन सड़क, गुरुद्वारा अखाड़ा बाजार, कुल्लू से लेकर ढालपुर कुल्लू तक की सड़क बंद रहेगी। लोग ढालपुर पहूंचने के लिए उपरोक्त बंदिशों को ध्यान में रखते हुए 2.50 बजे से पहले भुंतर, हाथीथान क्षेत्र से निकल जाएं, ताकि आप समय पर ढालपुर पहुंच सकें या सड़क पर रुककर परेशान न होना पड़े।