एआईसीसी और पीसीसी समन्वयक किए तैनात
शिमला। हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते समन्वयक (Coordinators) की नियुक्ति की है। इसमें एआईसीसी समन्वयक (AICC Coordinators) और पीसीसी समन्वयक (PCC Coordinators) शामिल हैं।
चंबा में पीएम दौरे के चलते ड्यूटी में तैनात ऊना के पुलिस कर्मी की गई जान
यह समन्वयक चुनाव वार रूम शिमला में तैनात किए जाएंगे और उक्त चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।
एआईसीसी समन्वयक में पूर्व मंत्री महाराष्ट्र और पूर्व सचिव एआईसीसी अनीस अहमद और अशोक बसोया शामिल हैं। पीसीसी समन्वयक में रिपन कलसाइक, संजय सिंह, नितिन राणा, तरुण पाठक सभी एचपीसीसी सचिव और जिला महिला कांग्रेस शिमला की अध्यक्ष विनिता वर्मा शामिल हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक-SUV के लिए Jio bp लगाएगा फास्ट चार्जिंग स्टेशन
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता