ऋषि महाजन/नूरपुर। श्री बृजराज स्वामी मंदिर में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर 6 सितंबर को समस्त नूरपुर उपमंडल में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
यह जानकारी एसडीएम गुरसिमर सिंह ने दी है। गौरतलब है कि इससे पहले 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।
श्री बृजराज स्वामी मंदिर में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का 6 सितंबर को भव्य शोभायात्रा के साथ शुभारंभ होगा। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो चंद्र कुमार शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे।
एसडीएम गुरसिमर सिंह ने जानकारी दी कि दोपहर तीन बजे चौगान मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जोकि 4 बजे श्री बृजराज मंदिर में पहुंचेगी।
जहां पर मुख्यातिथि पूजा-अर्चना करने के उपरांत मटकी फोड़ प्रतियोगिता स्थल पर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि सायं 7 बजे कृषि मंत्री मुख्य आयोजन स्थल पर भक्तिमय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के बाद बताया कि प्रशासन द्वारा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है तथा सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने लोगों से शोभायात्रा तथा भक्तिमय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।