कांगड़ा PWD अधिकारी जरूर करें गौर, जोगीपुर रोड पर हादसे का खतरा
ewn24news choice of himachal 26 Aug,2023 7:03 pm
मट के पास पड़ा गड्ढा बना जोखिम
कांगड़ा।कांगड़ा शहर के साथ लगते जोगीपुर रोड पर मट के पास सड़क पर पड़ा गड्ढा किसी खतरे से कम नहीं है। इस गड्ढे के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि, सड़क मार्ग पर काफी जगह पर गड्ढे पड़े हैं। पर मट के पास पड़ा यह गड्ढा ज्यादा ही खतरनाक है।
कांगड़ा-जोगीपुर रोड पर मट में शिव मंदिर से करीब 100 मीटर पहले सड़क पर बड़ा गड्ढा है। जहां गड्ढा है, वहां पर पानी की निकाली का भी उचित प्रबंध नहीं है। इसके चलते बारिश होने पर इस जगह पर पानी भर जाता है और पानी में गड्ढा दिखाई नहीं देता है। जहां पर गड्ढा है उससे करीब 50 मीटर पहले तीखा मोड है।
बारिश होने पर जब कोई वाहन चालक सड़क से गुजरता है तो उसे गड्ढा दिखाई नहीं देता है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह बहुत जोखिम भरा है। यहां पर कई दोपहिया वाहन चालक गिरते-गिरते बचे हैं।
हैरानी की बात यह है कि सड़क पर पड़े गड्ढे को काफी समय हो गया है। पर अब पीडब्ल्यूडी ने इसे दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई है। कांगड़ा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से मांग है कि इस गड्ढे को भरा जाए, ताकि यहां हादसे का खतरा न रहे।