शिमला जिला में दो और किन्नौर में एक दुर्घटना हुई
शिमला। हिमाचल में आज ब्लैक मंडे रहा है। सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हुई है और चार घायल हुए हैं। शिमला जिला में दो हादसे हुए हैं। नेरवा और ठियोग में सड़क हादसों में तीन की मौत हुई है और दो घायल हैं। किन्नौर जिला में एक हादसे में दो की जान गई है और दो घायल हुए हैं।
शिमला जिला के ठियोग विधान सभा क्षेत्र के मतियाना के बनाड घाटी में कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में विरेंदर शर्मा पुत्र बुद्धि राम शर्मा ठियोग ने मौके पर दम तोड़ दिया। दीप राम पुत्र जिया लाल ठियोग घायल हैं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड : रंकज वर्मा बोले – मैं बेगुनाह, सोशल मीडिया ने फंसाया
इससे पहले किन्नौर जिला के पुलिस स्टेशन पूह के तहत हुए हादसे में कांगड़ा निवासी दो लोगों की मौत हो गई है, साथ ही किन्नौर के दो लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल भर्ती किया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस स्टेशन पूह की टीम मामले की जांच में जुट गई है। किन्नौर जिला के पूह के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क कर नाले में जा गिरी।
हादसे में लोबसंग पुत्र दोरजे निवासी सिद्धपुर धर्मशाला और कलसंग पुत्र डोलमा कयापे निवासी सराह धर्मशाला कांगड़ा की मौत हो गई। दोनों काजा गए थे। पिकअप में सवार होकर काजा से आ रहे थे और रास्ते में हादसा हो गया। हादसे की सूचना पूह पुलिस को दी गई। पूह पुलिस ने मौके पहुंचकर शवों और घायलों को नाले से बाहर निकाला। शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
किन्नौर: अनियंत्रित होकर गिरी पिकअप, कांगड़ा निवासी दो लोगों की मौत
वहीं, शिमला जिला में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है। घायल को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। हादसा पुलिस थाना नेरवा के तहत नेरवा से देईया रोड पर हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि गिल्लड़ नाला में एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना पुलिस स्टेशन नेरवा को दी गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार तीन लोगों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को नेरवा अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में विक्रम पुत्र राम लाल गांव ढाढू नेरवा और मनोज जिंटा पुत्र केवल राम गांव ढाढू नेरवा शामिल हैं। वहीं, घायल व्यक्ति विनोद जिंटा पुत्र काना सिंह गांव ढाढू नेरवा की हालत गंभीर होने के चलते उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है।
शिमला के नेरवा में खाई में गिरी कार-दो की गई जान, एक घायल
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता