27 जुलाई को ऊना में होगा साक्षात्कार
ऊना। क्रेमिका फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड सिंगा द्वारा मशीन ऑपरेटर के 10 पद अधिूसचित किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों हेतू साक्षात्कार 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों में इवैपोरेटर व हॉट ब्रेक ऑपरेटर के दो-दो पद तथा एएफसी स्टेरलाइजर ऑपरेटर, फिलर ऑपरेटर, बायलर ऑपरेटर, ईटीपी ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन व फिटर का एक-एक पद शामिल है। उन्होंने बताया कि इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता फिटर या इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई या डिप्लोमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें :-KANGRA: पार्ट टाइम सफाई कर्मचारियों के पदों को मांगे आवेदन
आयु सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इवैपोरेटर पद के लिए दो से चार साल का अनुभव, हॉट ब्रेकर ऑपरेटर के लिए एक से तीन साल, फिलर ऑपरेटर के लिए एक से दो साल, बायलर ऑपरेटर हेतू 6 से 7 साल, ईटीपी ऑपरेटर व फिटर के लिए चार से छः साल का अनुभव होना जरूरी है। अनीता गौतम ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपनी योग्यता, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, बायोडाटा व हिमाचली बोनाफाइड की मूल प्रतियां व छायाप्रतियों सहित 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में उपस्थित हो सकते हैं।