पुलिस के पास मदद लेने पहुंचे परिजन
शिमला। राजधानी शिमला के टूटीकंडी से नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनकी नाबालिग बेटी बीती रात करीब 11 बजे क85मरे से कहीं बाहर निकली और इसके बाद लौटकर नहीं आई। परिजनों का कहना है कि उन्होंने सभी संभावित जगहों पर लड़की की तलाश की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला।
दिल्ली-शिमला के बीच हवाई सेवा शुरू, पहली उड़ान में दिल्ली से पहुंचे 32 यात्री
ऐसे भी अंदेशा जताया जा रहा है कि या तो लड़की को किसी ने किडनैप कर दिया है या फिर वह किसी शख्स के साथ चली गई है। पुलिस ने लड़की को ढूंढने के लिए टीमों का गठन कर लिया है और सभी पुलिस थानों को भी संबंध में सूचित कर दिया है।
सिरमौर : रात को सो रहा था परिवार, भूस्खलन की चपेट में आया, पांच ने गंवाई जान
यही नहीं जिला के बाहर के पुलिस थानों में भी लड़की के संबंध में सूचना भेजी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द लड़की को ढूंढ लिया जाएगा। वहीं, पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी लड़की को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने केस एफआईआर नंबर 245/22, IPC की धारा 363 के तहत दर्ज किया गया है। एएसआई सुरेश कुमार पीएस वेस्ट मामले की जांच कर रहे हैं।