नाहन। सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद में रविवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने भारी कहर बरपाया। यहां स्थित हर्बल उत्पाद बनाने इंडो फाइटो उद्योग कैम में पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ। उद्योग के साथ बने बरसाती नाले में जलस्तर अचानक बढ़ गया और नाले का बरसाती पानी इस उद्योग में जा घुसा। इससे उद्योग में तैयार माल, प्रोसेसिंग में चल रहा माल, रॉ मेटेरियल, बिजली के पैनल व मोटर आदि सामान को नुकसान पहुंचा है।
पंचायत के प्रधान रामकुमार ने बताया कि बीती राज तेज बारिश से खेतों में लगी धान, मक्के और चैरी को नुकसान हुआ है। पंचायत के दाताराम, संदीप, पंचम व तोताराम आदि किसानों के खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि वह मौके का मुयाअना कर किसानों को उचित मुआवजा राशि जारी करे।